एमपी विधानसभा सत्र

Monsoon session of MP:  1 जून से मध्य प्रदेश का विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है, सदन में मानसून का बजट 3 जुलाई को पेश होगा, दरअसल विधानसभा सत्र के पहले दिन दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई, उधर विधानसभा का सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं, वहीं कांग्रेस कई अहम मसलों में सरकार को घेरने की तैयारी में है, इन मुद्दों में नर्सिंग घोटाला, कानून व्यवस्था, गेहूं-धान का समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने जैसे मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरेगी, इसके पहले बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई, सदन में डिप्टी मोहन यादव के अलावा पूर्व सीएम कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे।

सदन में अपने क्षेत्र की समस्याएं उठाने को लेकर विधायकों ने 4 हजार 87 सवाल पूछे हैं, जिसमें 2108 तारांकित सवाल और 2179 अतारांकित सवाल हैं, सत्र में 19 अषासकीय संकल्प, 88 ध्यानाकर्षक, 14 शून्यकाल की सूचनाएं पहुंच चुकी हैं।

इस खबर को पढ़ें:- 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here