मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को इस हफ्ते के आखिर में राहत मिलने की संभावना है। बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के कारण मानसूनी गतिविधियां प्रभावित हुई थी और इस कारण इसमें देरी हो रही थी, लेकिन अब मौसम विभाग ने खुशखबरी देते हुए बताया है कि 24 जून तक मानसून मुंबई में दस्तक दे देगा।

यूपी व दिल्ली में होगी अच्छी बारिश

मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 25 और 26 जून को अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर राज्यों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले दो दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है। आने वाले 2 से 3 दिन में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड के बचे हुए हिस्सों में मानसून आगे बढ़ सकता है

मध्य प्रदेश में 24 जून को दस्तक देगा मानसून

आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दो दिनों में छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे राज्य के पूर्वी हिस्सों में बारिश हुई, जिससे नागरिकों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) भोपाल के निदेशक आर बालासुब्रमण्यम ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 24 या 25 जून को मध्य प्रदेश में पहुंचने की संभावना है और इसके 26 या 27 जून को राज्य की राजधानी भोपाल में पहुंचने की उम्मीद है। 29 जून तक मानसून पूरे मध्यप्रदेश में फैल जाएगा।

अन्य राज्यों में मानसून का अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तरी छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, रायलसीमा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, दिल्ली और उत्तर पूर्व राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here