देश में चल रहा मानसून का इंतजार अब समाप्त होने वाला है. मौसम विभाग की माने तो केरल में 3 जून तक मॉनसून दस्तक दे सकता है. इसके पहले आईएमडी ने 31 मई को मॉनूसन के केरल पहुंचने की बात कही थी. विभाग ने कहा कि एक जून से दक्षिण.पश्चिमी हवाएं धीरे.धीरे जोर पकड़ सकती हैं. जिसके चलते केरल में मानसून में तेजी आ सकती है. वहीं, केरल के बाद यह मानसून धीरे.धीरे उत्तर भारत की तरफ कूच करेगा. एक अनुमान के मुताबिक 12 या 13 जून को इसके बिहार में प्रवेश करने की संभावना लग रही है. इस साल सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार उत्तर प्रदेश में मानसून 20 जून के आसपास दस्तक देगा.