मुरैना में पुरानी रंजिश को लेकर हथियारबंद बादमाशों ने एक घर में हमला कर दिया, हमले मं आधा दर्जन लोग घायल हो गए, इस दौरान बदमाशों ने जमकर फायरिंग की, लाठी डंजो से हमला किया, जिससे अरहेला के सरपंच पति को गोली लग गई, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसके बाद गांव में तनाव का माहौल है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और मामले को शांत कराया, जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश बदमाश बीती रात एकजुट होकर आये थे , इस दौरान हमले में अरहेला सरपंच के पति को गोली लगी, ये मामला बागचीनी थाने के अरेहला गांव की है, फिलहाल घायलों को जिला अस्पाताल में कराया गया..और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है..।