मध्य प्रदेश में ये साल चुनावी साल है और इस नाते चुनाव से पहले नेताओं के बड़े—बड़े वादे देखने और सुनने को मिलेंगे। इसी की बानगी आज देखने को मिली जब मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार आने पर गैस सिलेंडर 500 रूपये में देने की घोषणा कर दी।
नरसिंहपुर की जनसभा में की घोषणा
रविवार को नरसिंहपुर पहुंचे कमलनाथ ने एक जनसभा में ये ऐलान किया। उन्होने कहा कि वो महिलाओं को 1500 रूपये भी देंगे। नरसिंहपुर दौरे पर पहुंकर उन्होने जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय का उद्घाटन किया। इसी के साथ जनसभा को संबोधित किया और यहां ये बड़ी घोषणा की।
‘मुझसे हिसाब मांगने वाले 18 साल का हिसाब दें’
कमलनाथ ने कहा कि ‘मैं तो आपका पड़ोसी हूं और एक नेता के नाते नहीं एक पड़ोसी के नाते आपके पास आया हूं।’ उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान मुझसे हिसाब मांगते हैं, वे 18 साल का हिसाब दें मैं 15 महीने का हिसाब दे दूंगा। इसी के साथ उन्होने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान घोषणाओं के नशे में हैं। वहीं महंगाई का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि बीजेपी राज में महंगाई आसमान छू रही है। आज गैस सिलेंडर की कीमत इतनी ज्यादा कर दी है..मैं घोषणा करता हूं कि कांग्रेस की सरकार आने पर हम 500 रूपये में गैस सिलेंडर देंगे। वहीं उन्होने महिलाओं को 1500 रूपये देने का वादा भी किया। वही उन्होने ओल्ड पेंशन स्कीम और आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर किए वादे को भी दोहराया।