मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम में बड़ी घोषणा की है। यहां लाडली बहना महासम्मेलन में शामिल हुए सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा करते हुए नर्मदा का पानी रतलाम लाने का ऐलान किया। साथ ही लोगों को कमलनाथ से सावधान रहने के लिए भी कहा। सीएम ने कार्यक्रम में पहुंचते ही मंच संभाला। रैंप पर चलते हुए लाडली बहनों के लिए गीत भी गुनगुनाया। सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद बहनों पर फूल फेंककर उनका स्वागत किया।

1374 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

रतलाम के नेहरू स्टेडियम में आयोजित लाडली बहना महासम्मेलन में मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को आवास अधिकार पत्रों का वितरण किया। शिवराज ने यहां बहुप्रतीक्षित गोल्ड कॉम्प्लेक्स, दो सिटी फोरलेन के भूमि पूजन के साथ ही 1374 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया।

ये भी पढ़ें- झारखंड: रांची में बवाल, सरना झंडे को लेकर सड़कों पर आगजनी, 150 ​को हिरासत मे लिया

मैं कोई अहसान जताने नहीं आया- CM

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सीएम ने कहा आज भी रतलाम में जो विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण हो रहे हैं, वो लगभग 1300 करोड़ के हैं, मैं कोई ऐहसान जताने नहीं आया ये मेरा फर्ज है, मेरा धर्म है। रतलाम की मांग थी की यहाँ मेडिकल कालेज बनना चाहिए, उस समय कोई सोचता भी नहीं था, कल्पना भी नहीं करता था।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में नई तबादला नीति का ड्राफ्ट तैयार, कैबिनेट की मोहर लगते ही होगी लागू, 20-30 हज़ार तबादलों की चर्चा

आप गवाह हैं मध्यप्रदेश की धरती पर 1965 के बाद पहली बार रतलाम में मेडिकल कालेज खोलने का फैसला हमने किया। विकास के कामों को गिनाऊँगा तो सूची बहुत लंबी है,आज मेरी बहनों को प्रणाम करता हूं, सचमुच में लाड़ली बहना योजना, बहनों की जिंदगी में और समाज में एक सामाजिक क्रांति है।

SP से पूछा- अहाते बंद हुए कि नहीं?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में नजर आए। लाडली बहना योजना के बारे में कलेक्टर से जानकारी ली। सीएम ने कहा कि E-KYC के लिए बहनों को वाहन उपलब्ध करवाए। वहीं एसपी से पूछा कि अहाते बंद हुए कि नहीं, जबाब मिला बंद हो गए।

कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान का विरोध करने के लिए बंजली हवाई पट्टी के पास खड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जावरा में भी कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कांग्रेसी सीएम को काले झंडे दिखाने के लिए निकले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here