मध्य प्रदेश में ये साल चुनावी है और इस दौर में नेताओं के बीच जुबानी वार पलटवार देखने को मिलने वाले हैं। आगाज़ हो चुका है और इसी क्रम में बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छिंदवाड़ा में महाविजय उद्घोष जनसभा से हुंकार भरी। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा पिछड़े समाज की बात करती थी, लेकिन पिछड़े समाज के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया।

‘छिंदवाड़ा ने आजादी के आंदोलनों को धार देने का काम किया’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के पुलिस लाइन मैदान से अमित शाह ने कहा कि जल, जंगल और जमीन के लिए अंग्रेजों के खिलाफ थका देने वाली लड़ाई लड़ने वाले श्री बादल भोई और छिंदवाड़ा के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को मैं प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि ये वही छिंदवाड़ा है जिसने रॉलेट-एक्ट, असहयोग आंदोलन, झंडा सत्याग्रह, जंगल सत्याग्रह और भारत छोड़ो आंदोलन जैसे कई सारे आंदोलनों से आजादी की लड़ाई को धार देने का काम किया था।

ये भी पढ़ें– प्रधानमंत्री को बचाने के लिए गई मेरी सदस्यता- राहुल, ‘अडानी जी की कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसका’?

‘बीजेपी ने ही किया आदिवासियों और पिछड़ों का सम्मान’

गृहमंत्री ने कहा कि हमारा छिंदवाड़ा क्षेत्र जनजातीय भाइयों और पिछड़े समाज के भाइयों और बहनों से भरा हुआ है। आज मैं यहां कहना चाहता हूं कि सिर्फ बीजेपी ही है, जिसने आदिवासियों और पिछड़े समाज के लोगों के सम्मान की चिंता की है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने 15 नवंबर, 2021 को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस‘ के रूप में मनाकर देशभर के आदिवासी भाइयों का सम्मान किया है।

ये भी पढ़ें– राहुल के वार पर BJP का पलटवार, रविशंकर प्रसाद बोले- झूठ बोलना राहुल की फितरत बनी

कमलनाथ केवल वादे करना जानते हैं- शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ ने कहा था कि सतपुड़ा में सरकारी शक्कर कारखाना खोलेंगे, लेकिन आज तक कोई कारखाना नहीं खोला गया। हर्रई विकास खंड में माचिस का कारखाना खोलने का वादा किया था वह भी नहीं किया। पेंच थर्मल पावर बनाने की घोषणा हुई वह भी नहीं किया। वन धन डैम का वादा 1973 में किया था उसे शिवराज चैहान की सरकार ने 2003 में पूरा किया। ये कांग्रेसी सिर्फ वादा करते हैं, लेकिन उसे कभी पूरा नहीं करते हैं।

ये भी पढ़ें– BJP सरकार ने गरीब की सेवा को अपना सर्वोच्च कर्तव्य माना है- PM, बेंगलुरु में ‘श्री मधुसूदन साई इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर’ का उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here