मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अवैध मदरसों और उन संस्थानों का रिव्यू कराने के निर्देश जारी किये हैं, जहां कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। यह बात उन्होंने कानून व्यवस्था की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करते हुए कही है। आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य के अवैध मदरसे, संस्थान जहां कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है, उसका रिव्यू किया जाए। इसी के साथ सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर बारीकी से नजर रखने के ​भी निर्देश दिये गये हैं।

ये भी पढ़ें- MP: रायसेन में मंदिर की घटना पर कमनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा, बोले- शिवराज सरकार में इंसान ही नहीं, भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं

कट्टरवाद किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं- CM

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, सोशल मीडिया पर नजर रखें, भ्रामक खबरें, संवेदनहीन, कट्टरवाद बढ़ाने वाले कमेंट लिखने वालों को पहचान की जाए और आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा, कट्टरता और अतिवाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने पुलिस के द्वारा विगत दिवस की गई अच्छी कार्रवाई के लिए बधाई देते हुए कहा, शराब के अहाते बंद होने के बाद कहीं और से शराब न बिके इस पर सतत नजर रखें और कार्यवाई करें। ऐसे स्थानों को ध्वस्त करें।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस प्रत्याशी का ‘अतीक प्रेम’ बोले- अतीक ने दी है शहादत, मिलना चाहिए ‘भारत रत्न’, कांग्रेस ने लिया एक्शन

नक्सलियों के खिलाफ एक्शन की तारीफ

इससे पहले बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने विगत दिनों नक्सलियों के खिलाफ बालाघाट में हुई पुलिस कार्रवाई की प्रशंसा की और बुरहानपुर में अतिक्रमण हटाने पर भी पुलिस प्रशासन को बधाई दी। उन्‍होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी समस्याएं समाप्त होनी चाहिए। विगत दिनों त्योहारों पर पुलिस की मुस्तैदी और त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न होने पर भी उन्‍होंने पुलिस प्रशासन को बधाई दी।

ये भी पढ़ें- MP: बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर भीषण रेल हादसा, तीन मालगाड़ियाें की आपस में टक्कर, लोको पायलट और सहायक लोको पायलट की मौत

मुख्यमंत्री चौहान ने नक्सलियों के खिलाफ बालाघाट में हुई कार्यवाही की विशेष तौर पर प्रशंसा की। इस समीक्षा बैठक में राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा सहित मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, पुलिस महानिदेषक सुधीर सक्सेना समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here