मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस बीजेपी को हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनौती देने की तैयारी कर रही है। यही कारण है कि बजरंग बली की आराधना और हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ लगातार करवा रहे हैं। इस बीच अब कांग्रेस की तरफ से ख्याति प्राप्त कथावाचक विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड का पाठ करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पहली बार प्रदेश में धर्म उत्सव प्रकोष्ठ का गठन किया है, जिसमें साधु, संतों और कथावाचकों को प्रकोष्ठ का पदाधिकारी बनाया गया है। इसके बैनर तले धार्मिक अनुष्ठान कराए जाएंगे। इनमें सिर्फ धर्म की बात होगी।
यह भी पढ़ें- अमेरिका निवासी भारतीय ने की सुप्रीम कोर्ट की अवमानना, लगा 25 लाख का जुर्माना और 06 माह की सजा
कर्नाटक में बजरंग दल पर बैन! MP में हनुमान चालीसा
दरअसल, कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल (Bajrang Dal) पर प्रतिबंध लगाने के मामले में जब राजनीति तेज हुई तो MP में युवा कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में हनुमान चालीसा का पाठ करवाया। अब संगठन का धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुदंरकांड का पाठ कराने जा रहा है। इसके लिए प्रकोष्ठ ने अपनी जिला इकाइयों को निर्देश भी दिए हैं।
हमारा काम वोट मांगना नहीं- गोस्वामी
संगठन की अध्यक्ष ऋचा गोस्वामी का कहना है कि कांग्रेस का प्रकोष्ठ जरूर है पर इसमें राजनीति जैसी कोई बात नहीं है। हमारा काम वोट मांगना नहीं है और न ही हम मांगेंगे। हम राजनीति से जुड़ा कोई संकल्प भी नहीं दिलाते हैं। यह तो अनुष्ठान है और पहले भी रासलीला, भागवत कथा (Bhagwat Katha) और रूद्राभिषेक कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- अमेरिका निवासी भारतीय ने की सुप्रीम कोर्ट की अवमानना, लगा 25 लाख का जुर्माना और 06 माह की सजा