अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच को खराब करार दिया है, दरअसल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच होलकर पिच पर खेला जा रहा था और यह मैच तीसरे दिन खत्म भी हो गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 विकेट से हरा दिया. वहीं ICC की तरफ से खराब रेटिंग में मिली है, होलकर स्टेडियम को 3 डिमैरिट पॉइंट्स मिले हैं… और ये अंक अगले 5 साल तक एक्टिव रहेंगे।
बतातें चलें की इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 109 बनाए तो दूसरी पारी में 163 रन में ढेर हो गई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए थे फिर तीसरे दिन उसने 76 रनों का लक्ष्य का पीछा किया और जीत हासिल की थी।