मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू
हर रविवार को शहरी इलाकों में लॉकडाउन
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहा है..इसके प्रसार की रोकथाम के लिए बुधवार को शिवराज सिंह चौहान सरकार ने महत्वपूर्ण फैसले किए. शिवराज चौहान ने बैठक कुछ अहम फैसले लिए. इस दौरान सीेएम ने राज्य के सभी शासकीय कार्यालय अगले 3 महीने तक हफ्ते में 5 दिन ही काम होगा. इसके लिए समय भी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक का निश्चित कर दिया गया है. इसके अलावा शनिवार और रविवार को शासकीय कार्यालयों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं..इसके साथ ही, मध्य प्रदेश में कल यानी 8 अप्रैल को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी शहरी क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही, सभी जिलों के शहरी क्षेत्रों में हर रविवार को लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है. इसके अलावा, शिवराज सिंह ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा- सम्पूर्ण छिंदवाड़ा जिले में कल 8 अप्रैल की रात 8 बजे से आगामी 7 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा! शाजापुर शहर में आज रात 8 बजे से अगले 2 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.