कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है. मध्य प्रदेश के सात शहरों में रविवार को लॉकडाउन लगा दिया है. शिवराज सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी की है. इसके तहत अब रविवार को भोपाल, इंदौर और जबलपुर के साथ बैतूल, खरगौन, छिन्दवाड़ा और रतलाम में भी लॉकडाउन रहेगा. वहीं, 31 मार्च तक के लिए सभी स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे. होली के दौरान भी सार्वजनिक तौर पर समारोह करने या रंग खेलने पर रोक रहेगी. इस साल सरकार ने मेरी होली मेरा घर का नारा दिया है. साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने को भी कहा है.
कोरोना वायरस के चलते रविवार को होने वाले लॉकडाउन को लेकर शनिवार रात 10 बजे बंद होने के बाद सोमवार सुबह तक किसी भी तरह के प्रतिष्ठान को खोलने पर पाबंदी रहेगी. वहीं, जिन जनपदों में रोजाना 20 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं वहां पर शादियों में 50 और अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे. इसके साथ ही ऐसे जिलों में रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने पर भी रोक रहेगी.