मध्य प्रदेश में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चल रही खबरों का वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने खंडन किया है। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज से संगठनात्मक और आकांक्षी विधानसभा सीटों के संबंध में चर्चा हुई।

मध्य प्रदेश के सबसे वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) ने अपने बारे में चल रही खबर का खंडन किया है। दरअसल खबर में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ सागर जिले के सभी मंत्री, विधायक और संगठन के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री से शिकायत के बारे में लिखा गया था।

यह भी पढ़ें- बंगाल के बाद महाराष्ट्र पहुंचे केजरीवाल, मांगा उद्धव का समर्थन

हम इस्तीफे लेने वाले हैं, देने वाले नहीं- भार्गव

मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने इस्तीफे के सवाल पर कहा कि हम संघर्ष की कोख से पैदा हुए हैं, इस्तीफे की कोई बात ही नहीं है। भार्गव ने कहा कि हम इस्तीफे लेने वाले हैं, देने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में शामिल है इसलिए इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता। जब उस दौर में संघर्ष में पीछे नहीं हटे तो अब क्यों हटेंगे?

‘जिला कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई थी’

सागर जिले की कोर कमेटी और जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ मुलाकात के मामले में और मीडिया में चल रही इस्तीफे की खबरें को लेकर मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से अलग-अलग मुलाकात जरूर हुई है, लेकिन इनमें सागर जिले के विकास और समस्याओं के अलावा कोई और मुद्दा नहीं था।

भार्गव ने कहा क्योंकि जिला कोर कमेटी को बुलाया गया था और कुछ जानकारी चाही गई थी, इसलिए सभी से मुलाकात के दौरान जिले के विकास और अन्य कठिनाइयों की चर्चा सीएम और संगठन से की गई।

यह भी पढ़ें- एक्टर नितेश पांडे का निधन, शूटिंग के दौरान आया हार्ट अटैक

1980 से विधायक हूं- भार्गव

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि वे 1980 से विधायक हैं। 43 साल की राजनीति में उन्होंने पार्टी के लिए भरपूर समय दिया है। वरिष्ठ नेता होने के चलते बुंदेलखंड और महाकौशल में पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की है। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सीटें मिले। इसी पर उनका फोकस है।

यह भी पढ़ें- Hate Speech: आज़म खान को बड़ी राहत, रद्द हुई सजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here