राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में  बारिश का दौर जारी है, कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो रही है, भारी बारिश से कई नदियां उफान पर हैं, निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है, कुछ हिस्सों में सड़क और पूल टूट गए हैं, वहीं, ज्यातदर डैम भी लबालब भर गए हैं, डैम का गेट खोल पानी की निकासी की जा रही है।

 

भोपाल में बारिश, लबालब भरे डैम

राजधानी भोपाल में जोरदार बारिश हुई, कई जगहों पर सड़क और पूल टुट गए, वहीं भोपाल के तीनों डेम जाैसे भदभदा, कलियासोत डैम के गेट खोल दए गए हैं, ताकि किसी भी नुकसान से बचा जा सके, हालांकि डैम खोलने से निचली बस्तियों में पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 

कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है, बारिश के कारण दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं है, प्रदेश में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है,  मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक भोपाल में अगस्त का कोटा भी जुलाई महीने में ही पूरा हो गया है।

मौसमी बीमारी का खतरा

वहीं बारिश के मौसम के साथ ही मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, बदलते मौसम के चलते इन दिनों बीमारियां ज्यादा हो रही हैं, सर्दी,जुकाम आम बात है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here