15 दिसंबर को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी MPPSC की राज्य पात्रता परीक्षा होने जा रही है, जिसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है, दरअसल रविवार को राज्य के 12 शहरों में 323 केंद्रों पर परीक्षाएं होनी है, हर परीक्षा केंद्रों पर ऑब्जर्वर नियुक्ति किया गया है, इसके अतिरिक्त सभी परीक्षा केंद्र पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जिसके लिए निर्देश भी दिए जा चुके हैं।

परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है, इस परीक्षा में एक लाख 21 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन फ़ॉर्म भरा था, यह परीक्षा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, शहडोल, रतलाम, सागर, उज्जैन. समेत अन्य शहरों में होगी, इंदौर में 27 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

दरअसल राज्य पात्रता परीक्षा में कंप्यूटर साइंस, गणित, फिजिक्स, भूगोल, रसायन शास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, समेत कुल 31 विषयों का पेपर होगा।

इस लिंक पर क्लिक करें: रायपुर में दो गुटों में विवाद, लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार

परीक्षार्थियों को दो प्रश्न-पत्र हल करना होगा, जिसमें शिक्षण और शोध अभिवृत्ति, ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी, हालांकि पहला पेपर में 50 प्रश्न होंगे जबकि दूसरे पेपर में 100 प्रश्नों का हल करना होगा, यह दोनों ही पेपर कुल 300 अंकों का होगा, यानी परीक्षा में पेपर 3 घंटे में 150 प्रश्नों का हल करना होगा। इस परीक्षा का आयोजन दोपहर 12 से दोपहर 3 बजे तक होगा, जो ऑफलाइन OMR शीट पर होगी।

 

इस लिंक पर क्लिक करें: रायपुर में दो गुटों में विवाद, लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार

हालांकि कि परीक्षा से 2 दिन पहले संबंधित अधिकारी परीक्षा केंद्रों का अंतिम निरीक्षण करेंगे।

इस लिंक पर क्लिक करें: इंदौर में अतिक्रमण पर प्रशासन का चला बुलडोजर, 2 अवैध हॉस्टलों पर की कार्रवाई, भारी पुलिस बल रहा मौजूद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here