बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय की सुरक्षा बढ़ाई गई
पश्चिम बंगाल के चुनावी घमासान के बीच बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में उन्हें अबस वाई प्लस सिक्योरिटी मिली हुई थी, जिसे अब जेड श्रेणी में अपग्रेड कर दिया गया है. बता दें पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण में होने वाले चुनावों के लिए गुरुवार को 148 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. जिसमें बीजेपी ने सूची में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और उनके बेटे सुभ्रांशु रॉय का नाम भी शामिल था. बंगाल के छठें चरण की कृष्णानगर उत्तर सीट से मुकुल रॉय को टिकट मिला है, जबकि उनके विधायक बेटे शुभ्रांशु रॉय को बीजपुर सीट से पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है.