महाराष्ट्र: के कई हिस्सों में इन दिनों आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है, वहीं अब ठंडी के बाद गर्मी की एंट्री हो चुकी है, गर्मी में ऐसी घटनाएं और बढ़ जाती हैं….ताजा मामला मुंबई के कमला नगर इलाके का है…जहां बुधवार सुबह झुग्गयों में भीषण आग लग गई, इस दौरान झुग्गियो में मौजूद लगों में हंड़कंप मच गया…जान बचाने के लिए आनन-फानन में कई लोग झुग्गियां छोड़ बाहर की तरफ भागे….और दमकल विभाग को सूचना दी…जिसके बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा…और 10 गाड़िया आग बुझाने में जुट गई.. और बुझाने का प्रयास किया जा रहा है….हालांकि अब तक किसी जनहानि के नुकसान की खबर नहीं है….अब तक आग लगने के कारणों का भी खुलासा नहीं हो सका…।