मुंबई- केटामाइन इंजेक्शन से प्रेमिका की हत्या

शादी का दबाव बना रही थी महिला

प्रेमी ने इंजेक्शन लगाकर मार डाला

मामले में आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के मुंबई में एक प्रेमी ने केटामाइन इंजेक्शन लगाकर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है… आरोपी के मुताबिक महिला को जानलेवा बीमारी, इसलिए वो उससे शादी नहीं करना चाहता था, इंजेक्शन लगाने से पहले आरोपी ने अपनी प्रेमिका से कहा था कि इससे उसके तबीयत में सुधार होगा, पनवेल थाना के अधिकारियों के मुताबिक, 29 मई को एक महिला का शव पनवेल इलाके में मिला. जब शव के पास कोई आईडी या दस्तावेज नहीं था, 30 मई को एक ऑटो चालक को एक प्लास्टिक का बैग मिला जिसमें आधार कार्ड, पर्स और महिला के कपड़े थे, .बाद में एक व्यक्ति की पहचान रमेश थोम्ब्रे के रूप में हुई और वह थाने आया और शव की पहचान की,  उसने पुलिस को बताया कि महिला उसकी बहन है. पुलिस ने उसे ऑटो चालक को मिले सामान की पहचान करने के लिए कहा, उसने बताया कि सभी उसकी बहन के हैं, काफी पूछताछ के बाद चंद्रकांत गायकर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, उसने पुलिस को बताया कि उसका महिला के साथ पिछले 6 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था, हालांकि महिला को एक गंभीर बीमारी थी, फिर भी वह हमेशा बहस करती थी और शादी करने की धमकी देती थी इसलिए उसकी दुर्दशा से तंग आकर उसने उसे मारने की योजना बनाई।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here