देश की राजधानी दिल्ली के शाहाबाद इलाके में दिनदहाड़े हुए नाबालिग लड़की के कत्ल ने एक बार फिर देश को हैरान कर रख दिया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार करने के बाद आज कोर्ट में पेश किया है। उधर मामले को लेकर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।
बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी सरकार- केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली सरकार साक्षी के परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देगी और अदालत से दोषी को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने की पूरी कोशिश करेगी, बड़े से बड़े वकील खड़े करेगी।” केजरीवाल ने LG विनय कुमार सक्सेना से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया था।
यह भी पढ़ें- …अब हम अपने पदक गंगा में बहाने जा रहे हैं, प्रदर्शनकारी पहलवानों ने किया ऐलान
पुलिस के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 वर्षीय लड़की की कथित रूप से उसके प्रेमी ने कई बार चाकू से वार कर और फिर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी। इस पूरी वारदात के समय आसपास खड़े लोग मूक दर्शक बने रहे।
यह भी पढ़ें- Excise Policy Scam: मनीष सिसोदिया को हाईकोर्ट से भी झटका, सुप्रीम कोर्ट में दायर की जमानत याचिका
कानून-व्यवस्था से लोगों का भरोसा उठा- AAP
आप ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक नाबालिग लड़की की हत्या की घटना को लेकर शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने लड़की की हत्या की घटना को लेकर उपराज्यपाल पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली के लोगों का शहर की कानून-व्यवस्था प्रणाली से ‘‘भरोसा उठ” गया है।
आतिशी ने की परिजनों से मुलाकात
भारद्वाज ने कहा, जो पुलिस महिला पहलवानों और मनीष सिसोदिया पर बल का इस्तेमाल करती है, वह इन हत्यारों के सामने निर्बल नज़र आती है। समस्या नेतृत्व में है। उपराज्यपाल साहब की प्राथमिकता कुछ और हैं।” इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आज लड़की के माता-पिता से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें- हमारा हर फैसला लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की इच्छा से निर्देशित होता है, केंद्र में 9 साल पूरे होने पर बोले PM मोदी
आरोपी साहिल ने क्या कहा?
बता दें कि दिल्ली के शाहबाद डेयरी में 29 मई को एक नाबालिग लड़की के हत्यारोपी को घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी साहिल ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म भी कर लिया है, लेकिन उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। उसने पुलिस को बताया कि मृतका कई दिनों से उसे नजरअंदाज कर रही थी। इस बात को लेकर वह नाराज चल रहा था।
बता दें कि, हत्यारोपी साहिल को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है। वह AC और फ्रिज रिपेयरिंग का काम करता है।