छत्तीसगढ़ में निजी विश्वविद्याल को NAAC रेटिंग दिलाने के नाम पर घुस लेने के आरोप में CBI ने बड़ी कार्रवाई की है.. और छत्तीसगढ़ समेत 9 राज्यों में 20 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी, इस दौरान अलग-अलग राज्यों से 10 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है… इन गिरफ्तार आरोपियों में JNU के प्रोफेसर भी शामिल हैं.. मामले में CBI की टीम ने बिलासपुर,ओडिशाा, चेन्नई ,बैंगलौर समेत कई राज्यों में छापा मारा था… दरअसल आरोपी NAAC रेटिंग के नाम पर घूस लेते थे…साथ ही आरोपियों से 37 लाख रुपये नकदी समेत सोना,मोबाइल फोन, लैपटॉप जब्त किया गया है