छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
22 जवानों के शहीद होने की पुष्टि
दोनों के बीच 3 घंटे तक गोलीबारी
एक महिला नक्सली का शव बरामद
सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की 3 घंटे तक गोलीबारी हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों को भारी नुकसान पहुंचा है. इस दौरान 22 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है. जबकि कई जवान घायल है. हालांकि मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है. मगर अभी तक एक महिला नक्सली का ही शव मिला है. फिलहाल इलाके में लापता जवानों की तलाश की जा रही है.
दरअसल, बीजापुर जिले में शनिवार को तारेम क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से एक नक्सली-विरोधी अभियान चलाया था. तभी सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई. एनकाउंटर में अब तक 22 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है, कई जवानों के लापता होने की भी खबर है.. फिलहाल लापता जवानों की तलाश में तेजी से अभियान चलाया जा रहा है. एनकाउंटर में कुछ नक्सलियों के मारे जाने की भी आशंका है. अभी तक एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ है.