छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले के बाद अगवा किये गये कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास को रिहा कर दिया गया है. यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है.नक्सलियों ने मन्हास को जंगल में छोड़ दिया. राकेश्वर सिंह अब से कुछ देर पहले सीआरपीएफ कैंप पहुंच गये .
बीजापुर के एसपी ने बताया कि राकेश्वर सिंह मन्हास को सुरक्षित सीआरपीएफ कैंप ले आया गया है. अभी उनकी मेडिकल जांच की जायेगी. मन्हास की वापसी से उनका पूरा परिवार खुश है. सीआरपीएफ कैंप में भी उनके आने से खुशी देखी गयी.गौरतलब है कि शनिवार तीन अप्रैल को सीआरपीएफ ने खूंखार नक्सली हिडमा की गिरफ्तारी के लिए एक आॅपरेशन चलाया था जिसमें 22 जवानों की मौत हुई थी और कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास को अगवा कर लिया गया था. उनकी रिहाई के पुलिस लगातार अभियान चला रही थी.