सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़
महिला समेत 2 नक्सली ढेर
कई घायल, हथियार बरामद
एक घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग
छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित कोंडागांव में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 नक्सली ढेर हो गए..जबकि की कई घायल हो गए. मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल थी.. वहीं घटनास्थल से हथियार बरामद किए गए हैं…जानकारी के मुताबिक कोंडागांव के भंडरापाल गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों को मार गिराया है, सुंदरराज ने बताया कि कोंडागांव और कांकेर जिले की सीमा में ‘उत्तर कांकेर-मैनपुर डिवीजन कॉर्डिनेशन कमेटी’ के नक्सलियों की गतिविधि की सूचना मिली थी, सूचना के बाद सुरक्षा बलों को राजपुर, भंडरापाल और तिमनार के जंगल में रवाना किया गया था, पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब कोंडागांव डीआरजी के जवान भंडरापाल गांव के जंगल में थे, तब दोपहर करीब 12.30 बजे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।