Pm Modi Oath
तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, वहीं 3.0 में संभावित मंत्रियों को शपथ के लिए फोन आना शुरू हो गए हैं, दरअसल मोदी कैबिनेट में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल और राव इंद्रजीत को भी फोन जा चुका है, जबिक  चंद्रबाबू नायडू की TDP को एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री पद मिलना लगभग कंफर्म हो चुका है, वहीं LJP  से चिराग पासवान और JDU से रामनाथ ठाकुर और ललन सिंह जबकि HAM के जीतनराम मांझी और अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल शामिल हो सकती है।

मोदी मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश के 3-5 सांसदों को जगह मिल सकती है, मौजूदा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,  पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान शपथ समारोह में शामिल हो सकते है, इनके अलावा बाकी नामों पर सस्पेंस बना हुआ है।

दरअसल राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजकर 15 मिनट पर तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, इसके पहले मोदी ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल पर जाकर  श्रद्धांजलि दी और शहीदों को नमन किया।

दरअसल बीते 7 जून को NDA की बैठक में मोदी को नेता चुना गया था, अब शपथ ग्रहण का इंतजार है, इस समारोह में श्रीलंका, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश,  मालदीव, सेशेल्स, मॉरिशस के राष्ट्र प्रमुख शामिल होंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here