कोरोना महामारी से मुकाबला करने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण पर केंद्र सरकार ने अपने आंकड़े जारी किए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केन्द्र ने अब तक राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को 20 करोड़ से अधिक वैक्सीन निशुल्क उपलब्ध कराई है. केन्द्र वैक्सीन का उत्पादन और आपूर्ति बढ़ाने के अनेक प्रयासों के साथ राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने के जरिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में सहयोग कर रहा है. केंद्र के मुताबिक राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के पास एक करोड़ 84 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन अब भी उपलब्ध हैं. करीब 51 लाख वैक्सीन अगले तीन दिन में राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को भेज दी जाएगी. इस बीच, केन्द्र सरकार ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का उत्पादन प्रतिमाह डेढ़ करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ डोज करने की योजना बनाई है. नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी.के. पॉल ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के तीन उपक्रम वैक्सीन निर्माण से जुड़ेंगे, जिससे प्रतिमाह इसका उत्पादन बढ़कर 13 करोड़ डोज़ हो जाएगा.