देश में कोहराम मचाने वाली कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर कम होता दिखाई दे रहा है. इसी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी करते हुए संक्रमण के मामलों में कमी को दर्शाया है. केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 3 मई को रिकवरी रेट 81.7 फीसद था जो अब बढ़कर 85.6 फीसद हो गया है. पिछले 24 घंटों में 4,22,436 कोरोना के मामले रिकवर किए गए हैं, जो देश के लिए सबसे अधिक है. कोरोना की रिकवरी में एक स्पष्ट सकारात्मक रुझान देखा जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना के 1 लाख से अधिक सक्रिय मामलों वाले 8 राज्य हैं। 10 राज्यों में 50 हजार से 10 हजार के बीच सक्रिय मामले हैं और 50 हजार से कम कोरोना के सक्रिय मामलों वाले 18 राज्य हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केरल में 99,651 मामले रिकवर किए गए हैं. केवल 8 राज्य ही ऐसे हैं जहां प्रतिदिन 10 हजार से अधिक मामले आ रहे हैं. वहीं 26 राज्य ऐसे हैं जहां रिकवरी प्रतिदिन रिपोर्ट होने वाले मामलों से अधिक है.