देश में कोरोना की जांच को लगातार तेज करने में जुटी केंद्र सरकार ने कहा है कि इस माह के आखिर तक हमारे पास 25 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता हो जाएगी. वहीं अगले महीने तक 45 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता हो जाएगी. आईसीएमआर के प्रमुख डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि संक्रमण कम हो रहा है, लेकिन अभी भी हम दूसरे वेव के बीच में हैं. भार्गव ने कहा कि जहां 10 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है वहां कंटेनमेंट नियमों का सख्ती से पालन कराने की आवश्यकता है. भार्गव ने कहा कि देश में 12.13 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट और 17.18 लाख एंटीजन टेस्ट की क्षमता है. उन्होंने कहा कि मैं लोगों से कहूंगा की वो एंटीजन टेस्ट करवाएं. उसमें रिजल्ट तुरंत मिल जाता है और तुरंत हम आइसोलेट करके इलाज शुरू कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमने सभी राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने के लिए लिखा है.