पंजाब में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल से रिहा हो चुके हैं. रोड रेज के मामले में सिद्धू को एक साल की सजा हुई थी, लेकिन आज उन्हें 48 दिन पहले ही रिहा कर दिया गया. इस दौरान जेल के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ जुटी नजर आई. ढोल-नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया.

जेल से बाहर आते ही बयानबाजी शुरू

जेल से बाहर आकर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अभी लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. पंजाब को कमजोर करने की कोशिश की तो कमजोर हो जाओगे.

ये भी पढ़ें- इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्यों घोषित हुई फुल इमरजेंसी? जानिये इस ख़बर में…

जेल में सिद्धू ने नहीं ली कोई छुट्टी

नवजोत सिंह सिद्धू को 1990 के एक रोड रेज के मामले में 19 मई 2022 को कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद से वो पटियाला की जेल में बंद थे. लेकिन आज करीब 48 दिन पहले उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया है. बताया जाता है कि जेल नियमों के अनुसार, कैदियों को हर महीने 4 दिन की छुट्टी दी जाती है. एक साल की सजा के दौरान सिद्धू ने एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली जिस वजह से उनकी रिहाई जल्दी की गई है.

पत्नी का भावुक ट्वीट

सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कैंसर के ऑपरेशन के लिए जाने से पहले शुक्रवार को दो इमोशनल पोस्ट किए थे. नवजोत कौर ने लिखा था कि “हमेशा की तरह आपके दर्द को दूर करने की कोशिश में हूं। बार-बार आपको न्याय से वंचित देखकर आपका इंतजार कर रही हूं। सच बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन परीक्षा बार-बार होती है। कलयुग। माफ करना, अब आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि खतरनाक कैंसर स्टेज दो पर है। इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि यह भगवान की मर्जी है”।

ये भी पढ़ें- नेवी चीफ कोरोना पाॅजिटिव, ‘कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस’ में नहीं हो सके शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here