बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 10 हजार के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है, जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी से बचने के लिये नक्सली नदी पार कर रहा था, तभी सुरक्षाबलों ने उसे धर दबोचा।
मामवला कुटरू थाना क्षेत्र का है…और वो साल 2005 से हत्या, अपहरण, लूट, आगजनी, रोड काटने की घटना में शामिल है, ये भैरमगढ़ एरिया कमेटी जैगुर RPC DAKMS अध्यक्ष पायकू तेलम हैं, इस पर थाना कुटरू में 2 स्थाई वारंट लंबित हैं।
ओडिशा: मोहन चरण माझी ने ली सीएम पद की शपथ, प्रदेश में बने दो उप मुख्यमंत्री
मोदी मंत्रीमंडल में यूपी के 10 मंत्री शामिल, राजनाथ सिंह, हरदीप पुरी को फिर मिली जगह