महाराष्ट्र में इन दिनों NCP संकट के दौर से गुजर रही है, NIA एंटीलिया और सचिन वाजे मामले की जांच कर रही है, मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं, राजनीति के माहिर शरद पवार अपनी पार्टी को महाराष्ट्र की सत्ता में बनाए रखने के लिए क्या करेंगे?, इस पर सब की निगाहें टिकी हुई हैं, सूत्रों की माने तो एनसीपी के दो दिग्गज नेताओं की गुजरात के एक बड़े व्यापारी के साथ अहमदाबाद में मुलाकात हुई है… ये मुलाकात शुक्रवार शाम को हुई… माना जा रहा है कि एनसीपी के दोनों नेताओं और गुजरात के व्यापारी के बीच यह एक डिनर डिप्लोमेसी थी, लेकिन इस मुलाकात को लेकर अटकलों का बाजार भी काफी गर्म है, एनसीपी के दो सीनियर नेताओं में शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल का नाम सामने आया है, सूत्रों का कहना है कि जिस गुजराती व्यापारी के साथ उनकी मुलाकात हुई उसे प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के करीबियों में से एक माना जाता है, अकटलें लगायी जा रही हैं कि महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच मुमकिन है कि कोई बड़ा उलट-फेर हो सकता है, ये भी अटकलें थीं कि शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी
महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी
एंटीलिया केस की NIA कर रही जांच