देशी-विदेशी यात्रियों में खुशी का माहौल था, हवाई सफर था, कोई पिकनिक तो कोई किसी काम से नेपाल गया हुआ था, जहां नागरिकों के एक शहर से दूसरे शहर जाना था, फ्लाइट में सफर चल रहा था, इसी बीच अचानक हवाई का सफर गमगीन में तब्दील हो गया, पलभर की खुशियां मातम में बदल गईं, जहां येति एयरलाइंस क्रैश हो गया, 68 यात्रियों की मौत हो गई।

यूपी: कन्नौज में दर्दनाक सड़क हादसा, बस-ट्रक के बीच टक्कर, कई मौत

काठमांडू से पोखरा जा रहा था प्लेन

रविवार को येति एयरलाइंस ATR-72 विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था, विमान में 72 यात्री सवार थे, जिसमें 68 यात्री, 4 क्रू मेंबर्स सवार थे, फ्लाइट पोखरा के पास पहुंचा था, लैंडिंग से ठीक 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया, कई जिंदगियाों को अपने साथ ले गया, सूत्रों के मुताबिक घाटी में विमान में पहले आग लगी फिर लैंडिंग के दौरान रनवे पर क्रैश हुआ।
‘इंदौर: ‘प्रवासी भारतीय’ सम्मेलन का आगाज, देशी-विदेशी मेहमान शामिल

5 भारतीय नागरिक भी शामिल

फ्लाइट में 5 भारतीय नागरिक भी शामिल थे, हादसे में सभी की मौत की खबर है, ये सभी 13 जनवरी को भारत से नेपाल घूमने गए थे, ये मृतक यूपी के गाजीपुर और बिहार के सीतामढ़ी के निवासी थे, मृतकों में विशाल शर्मा, संजय जायसवाल, सोनू जायसवाल, अभिषेक कुशवाहा, अनिल राजभर के रूप में इनकी पहचान हुई है, 4 लोग गाजीपुर निवासी थे, हादसे के ठीक पहले एक ने विमान के अंदर से वीडियो बनाया था, तब इनमें खुशी मना रहे हैं, और खासा उत्साह देखा जा रहा था, लेकिन इन्हे क्या पता था कि कुछ ही देर बाद उन्हे मौत अपनी तरफ खींच लेगी, घटना पर इनके गांव में मातम का माहौल है।
नव वर्ष 2023 का आगाज, लोगों गर्मजोशी से किया नए साल का स्वागत, जश्न का माहौल

नेपाल में एक दिन का राष्ट्रीय शोक

हादसे पर नेपाल सरकार ने सोमावार को एक दिन के लिए राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है, साथ ही हादसे की जांच के लिए 5 सदस्यीय जांच कमेटी का भी गठन किया है।

को-पायलट अंजू उड़ा रही थीं फ्लाइट

सूत्रों के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त विमान की को-पायलट अंजू खतिवडा उड़ा रही थी, हालांकि ये को-पायलट की आखिरी उड़ान थी, सकुशल लैंडिंग कराने के बाद उन्हे मुख्य पाइलट का लाइसेंस मिलने वाला था और कैप्टन बनने वाली थीं, दरअसल फ्लाइंग कैप्टन के लिए 100 घंटे का फ्लाइंग का अनुभव होना चाहिए, अंजू इसके पहले भी कई विमानों की सफ़ल लैंडिंग कराई थी, लेकिन होनी को कौन टाल सकता है?।

 

हालांकि नेपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया की विमान हादसा मौसम की वजह से नहीं हुआ है बल्कि तकनीकी खराबी के कारण हुआ, जानकारी के मुताबिक विमान के पायलट ने एटीसी से लैंडिंग की परमिशन ली थी, पोखरा एटीसी ने लैंडिंग के लिए हां भी कहा था, वहीं सिविल एविएशन अथॉरिटी ने कहा कि लैंडिंग से पहले विमान में आग लगी और मौसम की खराबी से हादसा हुआ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here