यूपी में प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड एक नया खुलासा सामने आया है. दरअसल, STF को इस मामले से जुड़ा एक नया CCTV वीडियो मिला है. नए वीडियो में इस बात का खुलासा हुआ है कि शूटआउट के बाद आरोपी शूटर गुड्डू मुस्लिम काे मेरठ में रहने वाले डॉक्टर अखलाक अहमद ने अपने घर पर पनाह दी थी. दरअसल, STF को लंबे समय से गुड्डू मुस्लिम की तलाश थी, लेकिन अब CCTV का सुराग मिलने के बाद उसे पनाह देने वाले अखलाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- सजा के खिलाफ अपील करने राहुल सूरत रवाना, राहुल के साथ प्रियंका भी मौजूद
अतीक अहमद का जीजा है डाॅ0 अखलाक
शूटर गुड्डू मुस्लिम को अपने घर में पनाह देने वाला डॉक्टर अखलाक अहमद और कोई नहीं बल्कि पहले से माफिया अतीक अहमद का बहनोई है. जानकारी के मुताबिक, इसने अतीक अहमद के इशारे पर ही गुड्डू को अपनी पनाह में रखा था. CCTV फुटेज में गुड्डू मुस्लिम अखलाक के घर में दाखिल होते दिखाई दे रहा है. गुड्डू 5 मार्च को सुबह 6 बजे के करीब अहमद के घर पहुंचा था. इसके अलावा CCTV फुटेज में वो डॉक्टर अखलाक अहमद के घरवालों से भी मिलते हुए देखा जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक गुड्डू 5 मार्च को ही दिल्ली की एक बस से निकल गया था.
ये भी पढ़ें- ग्वालियर NHM परीक्षा पेपर लीक कांड, अब तक 16 गिरफ्तार
05 शूटर अभी भी फरार
STF और मेरठ की स्थानीय पुलिस डॉक्टर अहमद को तो गिरफ्तार कर चुकी है. इसके बाद प्रयागराज पुलिस उसे अपने साथ ले गई. प्रयागराज पुलिस ने अखलाक को उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को संरक्षण और आर्थिक मदद देने के आरोप गिरफ्तार किया है.बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद शूटर अखलाक के संपर्क में थे. शूटर अखलाक के पास रुके भी थे. शूटरों को संरक्षण देने के साथ ही अखलाक ने उन्हें आर्थिक मदद भी मुहैया कराया था. पुलिस को उम्मीद है कि अखलाक की गिरफ्तारी के बाद उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों हाथ आई सकते हैं. प्रयागराज शूटआउट में शामिल सभी पांच शूटर अभी भी फरार हैं और STF उनकी तलाश में जुटी है. उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से उनके सिर पर है ₹5 लाख का इनाम भी घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल और बिहार में दंगों के लिए BJP जिम्मेदार- खड़गे