चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा को देश का अगला मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है. विधि मंत्रालय के विधायी विभाग ने एक बयान के मुताबिक, सुशील चंद्रा 13 अप्रैल यानि मंगलवार नया पदभार ग्रहण करेंगे. सरकार ने वरिष्ठतम चुनाव आयुक्त को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त करने की परंपरा का निर्वहन करते हुए निर्वाचन सदन में उच्चतम पद के लिए सुशील चंद्रा के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है. सुनील अरोड़ा के पद से हटने के एक दिन बाद 13 अप्रैल को सुशील चंद्रा पदभार ग्रहण करेंगे.

सुशील चंद्रा को लोकसभा चुनाव के पहले 14 फरवरी 2019 को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के कार्यकाल का सोमवार को अंतिम दिन रहा. सुशील चंद्रा 14 मई 2022 को पदमुक्त होंगे. सुशील चंद्रा के कार्यकाल में निर्वाचन आयोग गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराएगा. गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 14 मई को समाप्त होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here