देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के हजारों नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस के नए स्वरूप XBB.1.16 के 349 मामले सामने आए। देश में संक्रमण के मामलों में हालिया वृद्धि के लिए कोरोना के इस नये स्वरूप को जिम्मेदार माना जा रहा है। इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम’ (इन्साकॉग) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। आंकड़ों के मुताबिक, नये स्वरूप के 349 मामले 09 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नमूनों की जांच में सामने आए हैं। इस स्वरूप के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 105, तेलंगाना में 93, कर्नाटक में 61 और गुजरात में 54 पाए गए हैं।
07 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
बताते चलें कि गुरुवार को देश में कोरोना के 1300 नए मामले सामने आए। यह पिछले 140 दिनों में सबसे ज्यादा मामला दर्ज किया गया है। देश में फिलहाल कोविड के 7,605 एक्टिव मामले हैं। वहीं, कोविड की वजह से मौत का आंकड़ा 5,30,816 पहुंच चुका है।
नये वैरिएंट से घबड़ाने की जरूरत नहीं- रणदीप गुलेरिया
AIMS के पूर्व निदेशक डॉ0 रणदीप गुलेरिया ने बुधवार को कहा कि नया XBB.1.16 वैरिएंट से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। इस संक्रमण की वजह से लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होने वाली है। उनके अनुसार यह कोरोना एक्सबीबी का यह एक नया वेरिएंट है।