कोयंबटूर सिलेंडर ब्लास्ट मामले में NIA कई इलाकों में छापेमार कार्रवाई कर रही है, यह छापा 3 राज्यों तमिलनाडु, केरल,कर्नाटक में 60 अलग-अलग इलाकों में की जा रही है, जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन ISIS से संबंध रखने वाले संदिग्धों को गिरफ्तारी के सिलसिले में की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही !, आयरन की गोली खाने से 41 बच्चे बीमार…।
ब्लास्ट कब हुआ था?
बता दें कि बीते साल दीपावली के एक दिन पहले एक कार में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था और यह ब्लास्ट संगमेश्वर मंदिर के सामने हुआ था, धमाके में जमेशा मुबीन की मौत हो गई थी, जानकारी के मुताबिक जमेशा अपने अन्य साथियों के साथ कई इलाकों में बम धमाके की साजिश रची थी, कार में धमाके के दौरान मुबिन की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई थी, पुलिस के मुताबिक मुबिन एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट था, उससे 2019 में NIA अधिकारियों ने आतंकी संपर्कों को लेकर पूछताछ भी की थी, उसका नाम धमाके के मुख्य आरोपियों के रूप में नामजद किया गया था।
इसे भी पढ़ें- सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, अब बहुओं को मिलेंगे 1-1 हजार रूपए।
जांच में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
पुलिस को मुबिन के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक और कोयंबटूर रेलवे स्टेशन का नक्शा बरामद हुआ था, साथ ही सिटी पुलिस कमिश्नर ऑफिस और कोयंबटूर कलेक्टरेट समेत कई रोडमैप मिले थे..।
कर्नाटक: बेंगलुरू में एयर शो का उद्घाटन, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन