बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दो दिन के लिए राजधानी दिल्ली की यात्रा पर हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी खड़गे के आवास पर मौजूद रहे।


देश भर में बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत विपक्ष खड़ा करने की कवायद में जुटे नीतीश कुमार फिर दिल्ली पहुंचे हैं। दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली आये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दूसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), केसी वेणुगोपाल (K.C. Venugopal), जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- नये संसद भवन के उद्घाटन से पहले कांग्रेस ने BJP पर उठाये सवाल, खड़गे बोले- राष्ट्र​पति के हाथों होना चाहिए उद्घाटन

अरविंद केजरीवाल से भी की मुलाकात

इससे पहले नीतीश ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की थी। कर्नाटक में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी के साथ दिल्ली पहुंचे हैं और विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। नीतीश इन​ दिनों बिहार में विपक्ष की होने वाली महाबैठक को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

नवीन पटनायक से ​भी मिल चुके हैं नीतीश

बताते चलें कि इसी महीने नीतीश कुमार ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक से मुलाकात की थी। हालांकि, मुलाकात के बाद नवीन पटनायक (Navin Patnayak) ने कहा था कि हम अकेले ही ठीक हैं। नीतीश कुमार 20 मई को कर्नाटक में कांग्रेस की नवनिर्वाचित सरकार के शपथग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे। इस दौरान विपक्ष के 18 दलों के नेता एक मंच पर नजर आए थे और विपक्षी एकजुटता दिखाने का संदेश दिया गया था।

लगातार मुलाकात कर रहे हैं नीतीश

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर भाजपा के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा बनाने की कवायद में जुटे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने पिछले महीने ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई अन्य नेताओं से मुलाकात की थी। उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात कर विपक्ष को मजबूत करने का आह्वान किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here