बिहार विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को विशेष दर्जा दिये जाने की बात कही है। उन्होंने विधानसभा के सभी सदस्यों से अपील करते हुये कहा कि आप सभी राज्य को विशेष दर्जा देने के मुद्दे पर एक बार और जोर लगाएं। राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्याद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा अगर यह दर्जा मिल जाता है, तो बिहार पिछड़े राज्यों की सूची से निकलकर विकसित राज्यों में सम्मिलित हो जाएगा। केंद्र सरकार के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिन्हें देश के लिए काम करने का अवसर मिला है, उन्हें विकसित राज्यों में काम करने का अनुभव है। आवश्यकता इस बात की है कि बिहार सहित देश के अन्य पिछड़े राज्यों के विकास के लिए विशेष उपाय किए जाएं। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार भौगोलिक क्षेत्रफल के मामले में 12वें और जनसंख्या में तीसरे स्थान पर है, लेकिन बिहार को अपनी हिस्सेदारी के सापेक्ष दर्जा नहीं मिल पाता।