Amarbada Congress Candidate
धीरन शाह का नामांकन

छिंदवाड़ा: अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह ने नामांकन दाखिल कर दिया है, इस मौके पर नामांकन कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे।

दरअसल इसी सीट से बीजेपी ने कमलेश शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है, यह मुकाबला दिलचस्प और त्रिकोणीय होगा। क्योंकि इसके पहले कमलेश शाह कांग्रेस के ही सदस्य से थे लेकिन दल बदल की राजनीति पर कांग्रेस का साथ छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के सामने यहां से मजबूत प्रत्याशी खड़ा करने पर सस्पेंस था,  काफी गहमा-गहमी और मंथन के बाद कांग्रेस ने धीरन शाह को चुनावी मैदान में उतारा। दरअसल आगामी 10 जुलाई को अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव होना है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here