शादी का महीना शुरू हो चुका है…ऐसे में मैरिज गार्डनों की बुकिंग भी शुरू हो गई है… इसके पहले ही ग्वालियर शहर में संचालित मैरिज गार्डनों पर इससे संबधित विभाग का बड़ा एक्शन प्लान भी तैयार हो चुका हैं… दरअसल टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने शहर में संचालित 132 मैरिज गार्डनों को नोटिस जारी किया है, यह सभी वहीं मैरिज गार्डन अवैध तरीके से संचालित हो रहे थी…जो नियमों के खिलाफ था, जिनका न तो डायवर्सन था और न ही मंजूरी ली गई थी…यह सभी शॉप एक्ट पर संचालित हो रहे थे।

इसे भी पढ़ें-PM मोदी पर विवादित टिप्पणी से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का यू-टर्न, सफाई में बोले- मैंने PM पर कोई टिप्पणी नहीं की 

15 से 30 दिन का वक्त

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के मुताबिक यह मैरिज गार्डन अवैध रूप से चलाए जा रहे थे, विभाग ने नोटिस के माध्यम से सभी मैरिज गार्डन संचालकों को 15 से 30 दिन का वक्त दिया है, ऐसा न होने पर इनके खिलाफ अतिक्रमण मुहिम चलाई जाएगी… विभाग ने इन सभी 132 गार्डनों से अतिक्रमण हटाने और उन्हें नियमा के मुताबिक अनुमति लेने का नोटिस दिया है,. बतादें कि दरअसल शादियों का सीजन शुरू हो चुका है….बडीं संख्या में लोगों मैरिज गार्डन की बुकिंग भी कर चुके हैं, ऐसे में उनकी मुश्किलें और भी बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें-पंचतत्व में विलीन हुए पंजाब की राजनीति के ‘पितामह’, सुखबीर बादल ने दी पिता को मुख्याग्नि, नम आंखों से दी गई सरदार को विदाई

इसे भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया की नहीं कम हो रहीं मुश्किलें, 12 मई तक फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here