माफिया डॉन ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ की मौत के बाद जहां एक ओर उसके सताए लोग सुकून की सांस ले रहे है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों के मन में उसके लिए प्यार और सम्मान जाग रहा है। कांग्रेस नेता द्वारा पहले भारत रत्न और कब्र पर तिरंगा ओढ़ाने के बाद, अब बिहार में भी अतीक प्रेम सामने आया है।

यह भी पढ़ें- यूट्यूबर मनीष कश्यप पर NSA लगाने पर सुप्रीम कोर्ट हैरान, बिहार और तमिलनाडु सरकार से मांगा जवाब

‘अतीक अमर रहे, मोदी-योगी मुर्दाबाद’

बिहार की राजधानी पटना में जामा मस्जिद में रमजान की अलविदा नमाज पढ़ने के लिए मुसलमान जमा हुए थे। नमाज के बाद मस्जिद से बाहर आते ही ये लोग अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाने लगे। इसके साथ ही इन लोगों ने मोदी-योगी मुर्दाबाद के भी नारे लगाएं। पुलिस ने नारे लगाने वालों में एक की पहचान रईस गजनबी के रूप में की है।

‘हत्या में कोर्ट, मीडिया और सरकार का हाथ’

रईस गजनबी ने योगी सरकार पर अतीक की हत्या का आरोप लगाते हुए अतीक अहमद को शहीद बताया और कहा की उनकी पूरी प्लानिंग के साथ हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि आज हमने दुआ की है की अल्लाह अतीक अहमद की शहादत को कबूल फरमाए, जिन्हें योगी सरकार ने मरवाया। गजनबी ने यहां तक कह दिया कि हत्या में कोर्ट, मीडिया सरकार और पुलिस सबका हाथ है।

15 अप्रैल को हुई थी अतीक बदर्स की हत्या

बता दें की माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीते शनिवार 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ये हत्या मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाते समय हुई थी। हत्यारे मीडियाकर्मी बनकर आए थे। उन्होंने अचानक से गोलियों की बरसात कर दी थी। इसके बाद तीनों शूटर्स ने आत्मसमर्पण कर दिया था।

यह भी पढ़ें- दिल्ली: साकेत कोर्ट में ​महिला पर हुई फायरिंग, महिला को लगी 3 गोलियां, इलाज जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here