मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवा रही शिवराज सरकार अब एक और धमाकेदार योजना लेकर आई है। जी हां अभी तक रेलगाड़ी से निशुल्क तीर्थ यात्रा कर रहे बुजुर्गों को हवाई जहाज से निःशुल्क तीर्थ दर्शन कराए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Mukhyamantri Tirth Darshan) का प्रावधान किया जा रहा है। तो आगे जानिये योजना से जुड़ी अहम बातें…
21 मई को CM करेंगे विमान को रवाना
बता दें कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है, जो मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में बुजुर्ग तीर्थ-यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थ-यात्रा कराने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) 21 मई को भोपाल एयरपोर्ट (Bhopal Airport) से प्रयागराज के लिये तीर्थ-यात्रियों के इंडिगो विमान को हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें 24 पुरुष और 8 महिलाएँ प्रयागराज (Prayagraj) के दर्शन के लिये रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें- नीतीश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, जातीय जनगणना पर रोक बरकरार
21 मई से 19 जुलाई तक रहेगी योजना
अपर मुख्य सचिव गृह एवं धर्मस्व डॉ. राजेश राजौरा ने मंत्रालय में तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि प्रदेश के बुजुर्ग तीर्थ-यात्रियों को रेल मार्ग से यात्रा कराने वाला पहला राज्य भी मध्य प्रदेश रहा है। अब मुख्यमंत्री प्रदेश के बुजुर्गों को वायुयान से देश में पहली बार तीर्थ-दर्शन कराने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 21 मई से 19 जुलाई तक हवाई जहाज से दर्शन कराया जाएगा।
इन बुजुर्ग यात्रियों को रहेगी पात्रता
योजना में प्रदेश के 65 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो आयकर दाता नहीं है, लाभान्वित होंगे। पहली विमान यात्रा 21 मई को प्रात: 9:50 बजे भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिये इंडिगो से प्रस्थान करेगी। प्रयागराज जाने वाले 32 तीर्थ-यात्रियों के साथ एक अनुरक्षक भी रहेगा।
यह भी पढ़ें- फटकार के बाद झटका, WB में ‘The Kerala Story’ से बैन हटा, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया ममता सरकार का आदेश
एक परिवार से एक ही पात्र
यात्री को सबसे पहले आवेदन करना होगा और फिर जिला कलेक्टर यात्रियों का चयन करेंगे। एक परिवार से बस एक ही व्यक्ति इस योजना का फायदा उठा सकता है। इस यात्रा के टिकट को लेकर IRCTC को जिम्मेदारी सौपी गई है।
आधार कार्ड अनिवार्य
इस योजना के लिए सबसे जरूरी आधार कार्ड (AADHAAR) है और पात्र लाभार्थियों को यात्रा के दौरान अपने आधार कार्ड रखना अनिवार्य होगा। साथ-साथ कुछ जरूरी सामान जैसे कि जरूरी दवाइयां, कपड़े तोलिया, कंगी और अन्य जरूरी सामान अपने साथ जरूर रख लें इसके निर्देश दिए गए हैं। 15 किलोग्राम वाले चेक इन वन बैग और 7 किलोग्राम वाले हैंडबैग भी आप अपने साथ ले जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक का नाटक समाप्त, सिद्धारमैया ही होंगे कप्तान, DKS बनेंगे उपकप्तान, अध्यक्ष पद भी रहेगा बरकरार
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Mukhyamantri Tirth Darshan) का पूरा कार्यक्रम…
मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का प्रथम चरण भोपाल से प्रयागराज के लिए 21 मई को प्रारंभ होगा।
23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जायेंगे।
25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन जायेंगे।
26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जायेंगे।
3 जून को खण्डवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर जायेंगे।
4 जून हरदा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज जायेंगे।
6 जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जायेंगे।
8 जून को नर्मदापुरम के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन,
9 जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जायेंगे।
15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर जायेंगे।
16 जून को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर जायेंगे।
18 जून दमोह के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज जायेंगे।
19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर जायेंगे।
19 जून को रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जायेंगे।
20 जून को शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जायेंगे।
22 जून को सागर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन जायेंगे।
23 जून को खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर की यात्रा करेंगे ।
2 जुलाई को विदिशा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज जायेंगे।
3 जुलाई को अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जायेंगे।
4 जुलाई को राजगढ़ के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन जायेंगे।
6 जुलाई को सीहोर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन जायेंगे।
7 जुलाई को धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जायेंगे।
16 जुलाई को रायसेन के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज जायेंगे।
19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे।