कितने रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर?
आज से सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी यानि IOC ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं, 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 268 रुपए प्रति सिलेंडर तक बढ़ाए हैं, दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 264 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है।
हालांकि अभी आम आदमी के उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, अब इसके दामों में भी बढ़ोतरी का आशंका जताई जा रही है, इसके पिछले महीने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के दामों में 15 रुपये का इजाफा हुआ था।
बतादें कि लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, जनता का बजट पहले से ही बिगड चुका है और हर रोज उन्हे दो चार होना पड़ रहा है, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से हर कोई परेशान हैं, अब LPG गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं, आगामी दिनों में इसके दामों में और भी इजाफा हो सकता है।