मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी बदस्तूर जारी है। आज बारी थी राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की, वो आज भोपाल में मीडिया से मुखातिब थे और इस बीच उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा तंज कस दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब दो ही नेता बचे हैं, एक पका हुआ और एक थका हुआ है। अब आगे पढ़िये कि उनका ​इशारा किन नेताओं की ओर था…

दिग्विजय और कमलनाथ पर तंज

डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह और कमल नाथ के ट्वीट, “गर्व से कहो हम हिन्दू हैं, बेवकूफ नहींं” पर जवाब देते हुए कहा, कांग्रेस में अब दो ही नेता बचे हैं, एक दिग्विजय सिंह जी जिनसे जनता पक गई है और दूसरे कमलनाथ जी जो थक गए हैं। एक पका हुआ है और एक थका हुआ है।

यह भी पढ़ें– ‘पहले श्रीराम को ताले में बंद किया, अब’… कर्नाटक चुनाव प्रचार में बोले मोदी

यह भी पढ़ें– शरद पवार ने की चौंकाने वाली घोषणा, NCP अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, बोले- अब मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब भी हिन्दू का अपमान होता है, ये दोनों नेता चूकते नहीं हैं। इनकी सरकार आ जाये तो हिन्दू समझदार और बीजेपी की सरकार आ जाये तो हिन्दू बेवकूफ हैं। गृह मंत्री ने तंज कसा कि जब ये ओसामा को ओसामा जी कहते तो इसे हिन्दू मानते हैं। ये राम मंदिर की तारीख पर सवाल उठाने को हिंदुत्व मानते हैं।

यह भी पढ़ें– कर्नाटक में कांग्रेस ने मुफ्त बिजली समेत कई घोषणाओं का खोला पिटारा

‘युवराज’ पर तो उंगली नहीं उठा रहे- नरोत्तम मिश्रा

गृहमंत्री ने कहा, राम सेतु और राम को काल्पनिक कहने को ये हिन्दू मानते हैं, ये जाकिर नाइक को शांति दूत कहने को हिन्दू मानते हैं। डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा इन दोनों ने ये जो दुस्साहस किया है बेवकूफ कहने का, ये कहीं ‘युवराज’ पर तो उंगली नहीं उठा रहे, इनका इशारा उनकी तरफ तो नहीं है।

यह भी पढ़ें– लाडली लक्ष्मी उत्सव: मुख्यमंत्री निवास पर बेटियों पर हुई पुष्प वर्षा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here