प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने आज उड़ीसा को पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) समेत 8,200 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी है. PM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video conferencing) के जरिए ओडिशा में कई रेल परियोजनाओं की शुरुआत की है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने पुरी और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई. इस कार्यक्रम में ओडिशा के गवर्नर गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उड़ीसा में शामिल हुए.

 

इसमें भारत की गति दिखाई देती है- PM

प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि वंदेभारत ट्रेन आधुनिक भारत और आकांक्षी भारतीय दोनों का प्रतीक बन रही है. आज जब वंदे भारत गुजरती है, तो उसमें भारत की गति दिखाई देती है, प्रगति दिखाई देती है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ओडिशा में शुरू की जा रही रेलवे (Railway) परियोजनाओं से कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और नागरिकों के लिए ‘यात्रा में आसानी’ बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक का नाटक समाप्त, सिद्धारमैया ही होंगे कप्तान, DKS बनेंगे उपकप्तान, अध्यक्ष पद भी रहेगा बरकरार

6.5 घंटे में होगा 500 किलोमीटर का सफर

16 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से पुरी के बीच 500 किलोमीटर का सफर 6.5 घंटे में पूरा करेगी। ओडिशा के पुरी से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) हावड़ा से पुरी के बीच (गाड़ी संख्या- 22895) सुबह 6.10 बजे हावड़ा से निकलकर दोपहर 12.35 पर पुरी पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 22896 पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 1.50 बजे पुरी से निकलकर शाम 20.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

20 मई से शुरुआत

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन 20 मई से चलना शुरू होगी और गुरुवार को छोड़कर हफ्ते के बाकी 6 दिन चलेगी। ट्रेन खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड पर रुकेगी।

  • ट्रेन में 2 तरह के कोच, AC चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार, होंगे।
  • पुरी-हावड़ा रूट पर AC चेयर कार (AC Chair Car) का किराया 1,430 रुपये है, जिसमें 328 रुपये कैटरिंग चार्ज शामिल है।
  • एक्जीक्यूटिव चेयर कार (Executive chair car) का किराया 2,615 रुपये है, जिसमें 389 रुपये कैटरिंग चार्ज है।

उड़ीसा को और क्या क्या मिला?

प्रधानमंत्री ने पुरी (Puri) और कटक (Cuttack) रेलवे (Railway) स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. पुनर्विकसित स्टेशनों में रेल यात्रियों (Passengers) को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने वाली सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी. प्रधानमंत्री ने ओडिशा में रेल नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण को समर्पित किया. इससे परिचालन और रखरखाव की लागत कम होगी. साथ ही आयातित कच्चे तेल पर निर्भरता भी कम होगी.

यह भी पढ़ें- मोदी मंत्रिमंडल में बदलाव, जानिये- किरण रिजजू को अब कौन सा मंत्रालय मिला?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here