ओडिशा के सीएम मोहन माझी (mohan majhi)

ओडिशा में नए सीएम पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया, दरअसल नतीजे आने के बाद NDA गठबंधन में अब तक सीएम पद को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, लेकिन लंबे जद्दोजहद के बाद मुखमंत्री पद का फैसला हुआ, वहीं बुधवार को मोहन चरण माझी ने राज्य में नए सीएम की पद पर सपथ ली जिनके साथ दो डिप्टी सीएम कनक वर्धन और प्रवति परीडा ने शपथ ली, शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भुवनेश्वर के जनता मैदान में किया गया था।

कार्यक्रम में  2 उप-मुख्यमंत्री, 8 बीजेपी विधायकों ने भी शपथ ली है…जिनमें दोनों डिप्टी सीएम के अतिरिक्त मोहन माझी की कैबिनेट में सुरेश पुजारी, रविनारायण नाइक, कृष्ण चंद्र पात्रा, नित्यानंद गोंड को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है, जबकि पृथ्वीराज हरिचंदन, मुकेश महालिंग, विभूति भूषण जेना ने प्रदेश में राज्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं गणेश राम सिंह खुंटिया,  गोकुला नंद मल्लिक,प्रदीप बालासामंता, सूर्यबंशी सूरज ने राज्यमंत्री पद (स्वतंत्र प्रभार) की सपथ ली।

इस मौके पर शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, हरियाणा और उत्तराखंड, गुजरात, असम के सीएम शामिल हुए।

आपकों बता दें कि मोहन चरण माझी संथाल जनजाति से ताल्लुक रखते हैं और वो राज्य के क्योंझर जिले के निवासी हैं, दरअसल हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मोहन चरण माझी ने बीजेडी की मीना माझी को 11 हजार 577 वोटों से हराया था, और ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 147 में से 78 सीटों पर जीत दर्ज की है। वे 4 बार के विधायक रहे चुके हैं।

केंद्र में मोदी की नई कैबिनेट, किसे मिला कौन सा विभाग?

केंद्र में मोदी की नई कैबिनेट, किसे मिला कौन सा विभाग?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here