ओडिशा के बालेश्वर में बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर हुए भीषण रेल हादसे की जांच कर रही सीबीआई ने सिग्नल जूनियर इंजीनियर आमिर खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। इसके साथ ही एक दिन पहले उनके घर को सील कर चुकी सीबीआई ने आज उनकी मौजूदगी में उनके किराये के घर को खोलने के साथ ही कई महत्वपूर्ण कागजात को जब्त किया है।
फरार चल रहा था आमिर
बता दें कि एक दिन पहले सोमवार को सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम सिग्नल इंजीनियर आमिर खान के सोरो स्थित किराए के मकान पर छापा मारा था। हालांकि, उस समय आमिर वहां नहीं था। उसके घर में ताला लगा हुआ था। ऐसे में सीबीआई की टीम ने काफी देर तक उसके घर के पास इंतजार किया, मगर जब कोई नहीं आया तो शाम के समय टीम ने उनके घर को सील करते हुए वहां पर पुलिस का पहरा लगा दिया और फिर टीम वापस चली गई।
यह भी पढ़ें- अटलांटिक महासागर गायब हुई टाइटन सबमरीन, ब्रिटिश अरबपति सहित 5 लोग सवार
हादसे की वजह तलाशने में जुटी है CBI
दरअसल, 02 जून को एक मालगाड़ी समेत कोरोमंडल और हावड़ा यशवंतपुर एक्सप्रेस भीषण हादसे का शिकार हो गई थीं। इस घटना में 288 यात्रियों की मौत हो गई थी। रेल हादसे घटना की जांच अपने हाथ में लेने के बाद से सीबीआई इसके पीछे के कारणों की जांच कर रही है। अब तक जांच टीम स्टेशन प्रबंधक के साथ-साथ 12 विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से कई बार पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर चुकी है।
मानवी चूक या तकनीकि खराबी?
दुर्घटना मानवीयकृत थी या यांत्रिक रूप से गड़बड़ी के कारण हुई थी, इसका पता लगाने के लिए तकनीकी अधिकारियों की भी मदद ली गई है। स्टेशन के पैनल बोर्ड, रिले रूम और सिग्नल रूम को सील कर दिया गया है और कुछ यांत्रिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- WB: केंद्रीय बलों की तैनाती में होंगे पंचायत चुनाव, सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को बड़ा झटका