ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम बहुत बड़ा रेल हादसा हो गया। स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप), बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी आपस में भिड़ गई। हादसे के बाद 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि कई ट्रेनों का रास्ता बदला गया है।
ओडिशा के बालासोर में बहनागा बाजार स्टेशन के पास तीन ट्रेनें इस तरह टकराईं मानो देश में कोई युद्ध छिड़ गया हो और गोलाबारी और बमबारी से सब अस्त-व्यस्त हो गया है। इस ट्रेन हादसे में एक के बाद एक ट्रेनें बेपटरी होकर दूसरे ट्रैक पर जा गिरीं और अन्य ट्रेनों को चपेट में लेती गईं।
इस भयावह हादसे में अब तक 250 से अधिक यात्रियों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि 900 से अधिक यात्री घायल होने की खबर है। रेलवे की ओर से मृतक यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया गया है।
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना स्थल का दौरा किया है। वहीं देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस दर्दनाक हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी हर संभव मदद करने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री जा रहे ओडिशा
बालेश्वर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद प्रधानमंत्री ने इस भीषण हादसे पर हाईलेवल बैठक की। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओडिशा आ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री हादसे वाली जगह पर जाएंगे। इसके बाद वे बालेश्वर सदर अस्पताल एवं कटक SCB मेडिकल का भी दौरा करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, बाहानगा स्टेशन के निकट शुक्रवार शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर हावड़ा-शालीमार एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 238 लोगों की मौत हो गई, जबकि 600 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
हादसा ऐसा था कि एक बार में कुछ समझ ही भी नहीं आ सका। पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर की खबर आई। इसके बाद हावड़ा एक्सप्रेस के टकराने की भी बात सामने आई।
फिर साफ हुआ कि पहले गाड़ी संख्या 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। पटरी से उतरे ये डिब्बे गाड़ी संख्या 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए।
फिर कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।