ओडिशा के बालासोर में हुई तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद घटनास्थल पर पहुंचे। बता दें कि इस भयावह हादसे में 280 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 900 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
हालात का जायजा लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश की संवेदना इस वक़्त उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनो को खोया है। इस सरकार की प्राथमिकता यही है कि ज़्यादा से ज़्यादा रेस्क्यू कैसे हो। अस्पताल में मरीज है उनकी चिकित्सा कैसे की जाए, ट्रैक को नार्मल कैसे किया जाए।
पीएम मोदी ने कहा कि अनेक राज्यों के यात्री इस यात्रा में कुछ न कुछ गंवाया है। यह बहुत बड़ा दर्दनाक मन को विचलित करने वाला हादसा है। जो लोग घायल हुए हैं, उनके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सरकार के लिए यह मुद्दा बेहद गंभीर है और इसकी जांच की जाएगी, जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बक्शा नहीं जाएगा। पीएम ने उड़ीसा सरकार के साथ ही घायलों की मदद करने वालों का शुक्रिया भी किया।
यह भी पढ़ें-Odisha Train Accident: 250 से अधिक की मौत, 900 घायल, प्रधानमंत्री भी करेंगे घटनास्थल का दौरा