मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने चौथे कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर युवाओं से जुड़ी कई घोषणाएं की हैं। सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर भोपाल में यूथ महापंचायत का आयोजन किया गया। जहां सीएम शिवराज ने युवा नीति और मध्यप्रदेश सरकार का पहला युवा पोर्टल लांच किया। इस अवसर पर राज्य युवा पुरस्कार और कई योजनाओं में करोड़ों का लाभ वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि एक बार परीक्षा फीस भर कर साल भर मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से संचालित प्रवेश परीक्षाओं में बच्चे बैठ सकेंगे। उन्होंने कहा कि एक जून से युवाओं के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे, जिसके बाद एक जुलाई से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- सीएम शिवराज की बड़ी सौगात, बेरोजगारों युवाओं की बल्ले-बल्ले, हर माह मिलेंगे 8 हजार रुपये…
युवा नीति से बदलेगी युवाओं की जिंदगी- शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने मम्मी.पापा के बेटा-बेटी तो हो ही, मामा के भी भांजे.भांजी भी हो। अपने बच्चों के लिए यूथ पॉलिसी बनाई। 10 हजार सुझाव लेकर पॉलिसी बनाई है। उन्होंने बताया कि युवा नीति युवाओं की जिंदगी बदलने का प्लान है। शिक्षा का स्तर बेहतर करने के लिए सीएम राइज स्कूल खोल रहे हैं। इसी क्रम में पीएम श्री स्कूल भी खोले जाएंगे और योग्य गरीब बेटा बेटियों की फीस सरकार भरेगी। सरकार ने इसके लिए मेधावी विद्यार्थी योजना बनाई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत परिवार की आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर रहे हैं।
ऑनलाइन मंच है युवा पोर्टल
यह पोर्टल व्यापक आनलाइन मंच है जिसका उद्देश्य राज्य में युवाओं को सूचना, संसाधनों और अवसरों के साथ सशक्त बनाना है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के मंच से यंग अचीवर्स को सम्मानित भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग की योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों के खातों में वर्चुअल माध्यम से हितलाभ वितरित किया।
इसे भी पढ़ें- धूम-धाम से मनाया गया ‘हिन्दू नववर्ष’, बजरंग सेना ने किया ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ…