यूपी की STF टीम ने अतीक के भय और आशंका के बीच ऑपरेशन अतीक रिटर्न्स को पूरा कर लिया है। अहमदाबाद की साबरमती जेल से निकला अतीक का काफिला दूसरे दिन 1300 किलोमीटर का सफर 25 घंटे में पूरा करके शाम 5.30 बजे नैनी जेल पहुंच गया। अतीक की सफलतापूर्वक वापसी से अतीक के परिजनों ने जरूर राहत की सांस ली होगी। बताते चलें कि उमेश पाल अपहरणकांड के आरोपित अतीक को 28 मार्च को MP-MLA कोर्ट में पेश किया जाएगा।

नैनी जेल में रखा गया अतीक अहमद

साबरमती केंद्रीय कारावास में बंद माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर प्रयागराज ले आई है। साबरमती से प्रयागराज की दूर लगभग 1300 किमी है, जिसे तय करने में यूपी पुलिस के काफिले को करीब 24 घंटे से ज्यादा समय लगा। यूपी पुलिस ने माफिया अतीक अहमद को नैनी जेल में रखा है। अब 28 मार्च को उमेश पाल अपहरण मामले में सजा सुनाए जाने के दौरान अतीक को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सजा सुनाए जाने के बाद माफिया अतीक को वापस जेल भेज दिया जाएगा।

कोर्ट ने दिया आदेश

कल 11 बजे अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट ने आदेश जारी कर कहा कि 28 मार्च को 11 बजे अतीक अहमद को कोर्ट में पेश करें। MP-MLA कोर्ट के न्यायाधीश दिनेश चंद्र शुक्ला ने निर्देश जारी कर कहा कि कल 11 बजे अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाए।

अतीक का भाई बोला, हमे डर नहीं लगता

प्रयागराज में दिनदहाड़े हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर माफिया अतीक अमहद के परिवार पर एक्शन जारी है. इसी क्रम में माफिया अतीक के भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. इसी बीच अशरफ को लेकर आ रहा यूपी पुलिस का काफिला लखनऊ में रुका, यहां पर माफिया अतीक का भाई अशरफ बेखौफ नजर आया. जब उससे पूछा गया कि उससे डर लग रहा है तो माफिया अतीक के भाई अशरफ ने कहा कि जो माफिया डॉन हो उनको डर लगे हमें डर नहीं लग रहा है. अशरफ ने कहा कि हमारा राजनीतिक परिवार है, जो माफिया लोग हैं उन्हें डर लगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here